पुल पार करते वक्त नदी की तेज धार में बही कार , एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
अनूपपुर 07 जुलाई 2025 - अमरकंटक से खाना खाकर लौट रहे एक परिवार के चार सदस्यों की सजहा पुलिया पर पानी के तेज बहाव में कार बहने से मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। सोमवार सुबह तक NDRF और SDRF की टीमों ने सभी शवों को बरामद कर लिया। मृतकों की पहचान चंद्रशेखर यादव 38 वर्ष, SECL सोहागपुर कर्मचारी, उनकी पत्नी प्रीति यादव 37 वर्ष, जिला चिकित्सालय में नर्स, और उनके दो मासूम बेटों रेयांश यादव 8 वर्ष और सीबी यादव 2 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर यादव ने अमरकंटक से लौटते समय सजहा पुलिया पर एक बस को पानी में से पार होते देखकर अपनी कार को भी निकालने की कोशिश की। लेकिन कार को बैक करते समय वह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई और तेज बहाव में बह गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान और प्रशासन की टीमें रविवार रात मौके पर पहुंच गईं। रात 3 बजे तक प्रीति यादव का शव और क्षतिग्रस्त कार बरामद कर ली गई थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे NDRF और SDRF की संयुक्त टीम ने चंद्रशेखर यादव और दोनों बच्चों के शव भी बरामद कर लिए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।


















