आफत की बारिश , सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला , कलेक्टर ने जारी किया आदेश
उमरिया 07 जुलाई 2025 - कलेक्टर ने जिले में हो रही भारी बारिश और बाढ़ व जलभराव की स्थिति को देखते हुए 7 से 8 जुलाई यानी दो दिनों के लिए जिले भर के स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार के दफ्तर की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह भारी बारिश के कारण दमोह जिला प्रशासन ने भी कल स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने का फैसला लिया है। दमोह कलेक्टर ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
बता दें कि प्रदेशभर में इन दिनों बारिश ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहे हैं। तेज बारिश के चलते जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध में पानी की आवक इतनी बढ़ गई कि बांध का लेवल मेंटेन करने के लिए पानी छोड़ना पड़ा। वहीं भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
इसके पहले जबलपुर में भारी बारिश की वजह से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। साथ ही कहा कि, मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।


















