चचेरे भाई और बहन की लाश फाँसी पर लटकती मिलने से मची सनसनी , प्रेम संबंध की आशंका
सतना 06 जुलाई 2025 - सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुठिला पहाड़ के जंगल में एक ही फंदे से चचेरे भाई और बहन का शव लटकते मिलने से सनसनी मच गई।
सूचना मिलते ही बरौंधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनो शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। शुरुआती विवेचना के बाद शवों को बरौंधा स्थित मर्चुरी ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके उपरांत शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल इस दुखद घटना का सटीक कारण अज्ञात है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इस संबंध में बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह ने बताया कि गांव के दो नाबालिग राधा मवासी पिता ददुवा मवासी (किशोरी) एवं देशराज मवासी पिता राम कमोद मवासी (किशोर) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक सगे चचेरे भाई-बहन हैं।


















