छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन , AIIMS हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली 02 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. शेखर दत्त का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे डॉ. शेखर दत्त को दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल रहे। उन्होंने 23 जनवरी 2010 से 14 जुलाई 2014 तक राज्यपाल पद की जिम्मेदारी निभाई। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा, सुशासन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवाद की दिशा में कई सराहनीय पहल कीं। डॉ. शेखर दत्त के निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक, प्रशासनिक और सैन्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉ. शेखर दत्त का जीवन प्रशासनिक दक्षता, राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान और जनसेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में सचिव, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) और विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया था। देश की सुरक्षा नीति और रक्षा संरचना के निर्माण में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।



















