लव पॉइंट पर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया कुछ ऐसा की बुलानी पड़ी पुलिस , VIDEO भी हुआ वायरल
दमोह 01 जुलाई 2025 - दमोह के सर्किट हाउस पहाड़ी पर एक युवक और युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक युवती को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। मामला रविवार शाम की बताई जा रही है।
दरअसल, यहां सर्किट हाउस पहाड़ी पर प्रेमी प्रेमिका आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बबाद युवक ने अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कृष्णा जाटव और मुस्कान जाटव नामक प्रेमी युगल आपस में शादी करने वाले हैं। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कृष्णा ने मुस्कान को सरेआम पीटना शुरू कर दिया। सर्किट हाउस जैसे वीआईपी इलाके में हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस और निर्भया पुलिस टीम पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और घटना की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


















