पहले नाबालिग को पिलाई जबरन शराब , फिर मुँह मे कपड़ा ठूंस कर किया गैंगरेप , चार आरोपी गिरफ्तार
सीहोर 30 जून 2025 - सीहोर जिले के बुधनी में नौकरी दिलाने के बहाने एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक और उसके तीन दोस्तों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर रेप किया। घटना गुरुवार की है। शुक्रवार को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह नर्मदापुरम में एक कटपीस दुकान पर काम करती थी। यहां मेरी पहचान करण कीर से हुई। करण ने उसका नंबर ले लिया था। इसके बाद हम दोनों में दोस्ती हो गई। दुकान पर कम सैलरी मिलने के कारण मैंने 18 जून को वहां से नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद मैं घर पर ही थी। 26 जून को करण ने उसे फोन कर दूसरी नौकरी दिलवाने की बात कहकर सीहोर बुला लिया। पीड़िता ने बताया कि जब मैं मिलने पहुंची तो आरोपी ने कहा कि उसके कपड़े खराब हो गए हैं। कमरे पर चलकर बदलने के बाद वहां से चलेंगे।
कमरे में करण के तीन अन्य दोस्त धर्मेंद्र कीर, प्रदीप कीर और प्रियांशु सराठे ने भी उसके मुंह को कपड़े से बांधकर रेप किया। बाद में धर्मेंद्र उसे नर्मदापुरम के चार नंबर गेट के पास छोड़कर चला गया। इसके बाद मैं किसी तरह वहां से निकलकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई।
बुधनी SDOP रवि शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करण कीर, धर्मेंद्र कीर, प्रदीप और प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


















