जिला हॉस्पिटल जांजगीर में अब इस तारीख से सप्ताह के इन दो दिनों में किये जायेंगे शारीरिक स्वस्थता प्रमाण पत्र जारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 05-12-2020 1:33:28 AM
जांजगीर चांपा 04 दिसंबर 2020 -जिला चिकित्सालय जांजगीर में 08 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला मेडिकल बोर्ड कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए नेत्र बाधित , अस्थि रोग संबंधित , मानसिक मंदता , लकवाग्रस्त एवं स्वस्थता (मेडिकल फिटनेस) प्रमाण पत्र सीमित संख्या में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को केवल 25-25 की संख्या मे जारी किए जाएंगे।


















