छत्तीसगढ़ - 40 लाख कीमत की 38 किलो चांदी के साथ 04 लोग गिरफ्तार , पुलिस कर रही पूछताछ
कवर्धा 23 जून 2025 - चिल्फी पुलिस ने आज बड़ी मात्रा में चांदी का अवैध परिवहन कर रहे 4 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने चांदी तस्करी के शक में भारी मात्रा में चांदी जब्त कर लिया है. जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि चांदी की तस्करी कर इसे रायपुर में खपाने लाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आगरा से रायपुर की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चिल्फी क्षेत्र में रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने से कार से 38 किलो चांदी बरामद की. पुलिस को बरामद चांदी के संबंध में कोई दस्तावेज और जानकारी मिलने पर कार में चांदी परिवहन कर रहे 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल चिल्फी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी।


















