छत्तीसगढ़ - पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक , दिनदहाड़े कुल्हाड़ी मार कर उतारा मौत के घाट
GPM 21 जून 2025 - जिले के खोडरी गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सुषमा पनिका के रूप में हुई है, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी पति का नाम खेतन सिंह है, जिसे पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खेतन सिंह ने किसी घरेलू विवाद और चरित्र को लेकर संदेह के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। आरोपी के बेटे ने बताया कि उसके पिता नशे की हालत में थे और अक्सर मां के चरित्र पर शक करते हुए मारपीट करते थे। उसी का नतीजा यह घातक हमला बना। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के दिमागी हालत तथा आपराधिक पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी की प्रवृत्ति पहले से ही हिंसक थी और परिवार में आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रहती थीं।


















