छत्तीसगढ़ - गर्लफ्रैंड के चक्कर मे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारा चाकू , युवक का ईलाज जारी


राजनांदगांव 18 जून 2025 - डोंगरगढ़ शहर के कडरा पारा स्थित शिव मंदिर के पास सोमवार देर शाम एक युवक पर नारियल काटने के औजार से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सागर पटेल ने रजनेश कंडरा पर उस समय हमला कर दिया जब वह मंदिर के पास मौजूद था।
बताया जा रहा है कि रजनेश अकसर सागर की गर्लफ्रेंड से बातचीत करता था जिससे नाराज होकर सागर ने उस पर हमला कर दिया। सागर ने नारियल काटने वाले धारदार औजार से रजनेश पर कई वार किए। अचानक हुए हमले से घबराया रजनेश किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा।
मोहल्लेवालों ने तुरंत घायल रजनेश को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।