जानलेवा हुआ कोरोना?? , 97 मौतों के साथ आंकड़े 7300 के पार , नए वेरिएंट की भी पुष्टि


नई दिल्ली 16 जून 2025 - भारत में कोरोना का कोहराम जारी है। नई लहर में पहली बार देश में एक दिन में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है। सबसे ज्यादा केरल में 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं जनवरी से अब तक कोरोना से 97 मरीजों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7383 पहुंच गई है। केरल में सबसे अधिक एक्टिव मरीज है। यहां मरीजों की संख्या 2007 है। दूसरे नंबर पर गुजरात है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1441 है, जबकि 747 एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर है।
भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं, लोगों को चिंता नहीं, बस सतर्क रहना चाहिए।