बड़ा हादसा - इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा , 20 से 30 लोगो के बहने की आशंका , बचाव कार्य जारी


पुणे 15 जून 2025 - महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुणे के मावल तहसील के कुंडमाला गांव के पास में आज दोपहर इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। इस हादसे के दौरान मौके पर मौजूद 25 से 30 लोगों के बह जाने की आशंका है। वहीं 6 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पानी के तेज बहाव में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कई लोग नदी के तेज बहाव को देखने के लिए पुल पर खड़े थे। इसी दौरान एकाएक पुल ढह गया और उस पर खड़े लोग पानी के तेज बहाव में आकर बह गये। यहां वीकेंड पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। आज रविवार होने के कारण काफी संख्या में यहां लोग आये हुए थे।
बताया जा रहा है कि पुल पहले से ही बहुत ही जर्जर स्थिति में था। हादसे के समय पुल पर क्षमता से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लोग बकायदा इस जर्जर पुल पर दो पहिया वाहन ले जा रहे थे। जर्जर पुल भार सहन नहीं कर सका और ये हादसा घटित हुआ। घटना की जानकारी के बाद से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।