रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रसन्ना गुप्ता की संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश , हत्या या आत्महत्या इसकी जाँच में जुटी पुलिस ,,
रायगढ़ , 03-12-2020 10:52:11 PM
रायगढ़ 03 दिसम्बर 2020 - मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रसन्ना गुप्ता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर डॉ. प्रसन्ना गुप्ता की लाश बंद कमरे से बरामद किया है। हत्या या आत्महत्या इसे लेकर रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ड्यूटी में नहीं आने के कारण उनके मोबाईल पर फोन लगाया गया कई बार फोन ट्राई करने के बाद भी जब डॉ. प्रसन्ना गुप्ता ने फोन नही रिसीव किया तब वहां के स्टाफ द्वारा रूम का दरवाजा खटखटाया गया। काफी देर बाद भी रूम का दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खिड़की से जाकर देखा तो पलंग पर डॉ. प्रसन्ना गुप्ता का शव पड़ा हुआ था।
जिसके बाद इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया और शव को पीएम के लिए भेजा गया है, वही मामले में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहा है कि वे यहां अकेले रहते थे उनकी शादी हो चुकी है और वे अपनी पत्नी को तलाक भी दे चुके हैं।
ऐसा अनुमान है, कि मौत कार्डियक अरेस्ट आने से हुई होगी और सही कारण तो पीएम के बाद पता चल पायेगा। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है। कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके कारण केस उलझ गया है।


















