रुकी हुई पेंसन शुरू कराने के नाम पर मेडिकल दुकान संचालक ने किया दिवगंत सैन्यकर्मी की पत्नी का शारीरिक शोषण ,,
देश , 03-12-2020 10:20:08 PM
जोधपुर 03 दिसम्बर 2020 - राजस्थान के जोधपुर में पेंशन शुरू कराने के नाम पर दिवगंत सैन्यकर्मी की पत्नी का शारीरिक शोषण करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
जोधपुर शहर के निकटवर्ती बनाड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली दिवंगत सैन्यकर्मी की पत्नी से पड़ोस में रहने वाले एक मेडिकल व्यवसायी ने पेंशन शुरू करवाने के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण कर मोबाईल से अश्लील वीडियो और तस्वीर बनाया।
और इन्ही फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाते हुए पीड़िता से पौने पांच लाख रुपए और सोने के आभूषण भी हड़प लिए , मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जाँच के बाद विवेचना शुरू कर दी है। बता दे की मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है इसलिए मामले में एसटी सैल की तरफ से तफ्तीश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 30 साल की एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पति फौज में था और उसका निधन हो गया है। उसके निधन के बाद पेंशन से गुजारा भत्ता कर रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से पेंशन रूक गई। एक दिन वह पड़ोस में मेडिकल की दुकान चलाने वाले राजवीर सिंह की दुकान पर सामान लेने गई। इस बीच पीड़िता की मां का फोन आया और वह पेंशन के बारे में पूछने लगी। मां से बातचीत खत्म होने के बाद दुकानदार राजवीर सिंह ने कहा कि वह उसकी रुकी पेंशन शुरू करवा सकता है।
अगले दिन वह उसके साथ कार में बैठकर गई। तब आरोपी राजवीर सिंह ने उसे गाड़ी में रखी कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इससे वह अचेतावस्था में आ गई और उसने इसका फायदा उठाकर राजवीर सिंह ने दुष्कर्म करने के साथ फोटो वीडियो बना लिया और इस फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर दस लाख रुपए की मांग की।
पीड़िता ने समाज में बदनामी से बचने के लिए आरोपी राजवीर सिंह को चार लाख रुपए , सोने की कंठी ,अंगुठियां, चूडिय़ां और कान के पत्ते दिए इतना सब कुछ पाने के बाद आरोपी ने फोन से फोटो वीडियो हटा दिए लेकिन फिर दो तीन दिन बाद राजवीर सिंह ने फोन कर और रूपए मांगे , तब पीड़िता ने जैसे तैसे कर 75 हजार रुपए और दिए जिसके बाद पीड़िता ने राजवीर से कहा कि उसके पास और रुपए नहीं है। उसके दोनों बच्चों के लालन-पालन में भी अब दिक्कत होने लगी है। पीड़िता ने बताया कि गत छह अक्टूबर को वह राजवीर के घर गई और रुपए नहीं मांगने आग्रह किया। तब आरोपी राजवीर ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अब जांच शुरू कर दी गई है।



















