विमान हादसा अपडेट - अब तक 204 यात्रियों के शव बरामद , 41 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि , हेल्पलाइन नंबर जारी
अहमदाबाद 12 जून 2025 - गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया के विमान का भीषण हादसा अब तक का सबसे बड़ा एयर ट्रैजेडी बनता जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ के चंद मिनटों बाद AI-171 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल और मेस पर जा गिरा।
इस भयावह घटना में 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की है कि अब तक 204 शव सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस लाए जा चुके हैं, जबकि 41 जख्मी अलग-अलग वार्डों में भर्ती हैं। मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है, जिसके चलते राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। विदेशियों के लिए अलग नंबर +91 8062779200 भी सक्रिय किया गया है। एयरलाइन ने मीडिया से अपील की है कि ये नंबर सिर्फ पीड़ितों के लिए हैं, इसलिए पत्रकार इन्हें कॉल न करें।


















