छत्तीसगढ़ - आदतन अपराधी नितेश कुमार एक साल के लिए जिला बदर , इन जिलों में नही कर पायेगा प्रवेश
सूरजपुर 11 जून 2025 - सूरजपुर में पुलिस और प्रशासन ने एक आदतन अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की है। SSP प्रशांत कुमार ठाकुर की अनुशंसा पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कबाड़ी नितेश कुमार को जिलाबदर कर दिया है। नितेश कुमार विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पउवापारा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एक हत्या, एक हत्या का प्रयास और चार नकबजनी के मामले शामिल हैं।
इसके अलावा दो मारपीट, आर्म्स एक्ट, लोक संपत्ति को नुकसान और एक चोरी का मामला भी दर्ज है। उस पर 10 बार शांति भंग की धाराओं में भी कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 के तहत जारी आदेश के मुताबिक, नितेश कुमार 10 जून 2025 तक एक साल के लिए सूरजपुर के साथ-साथ पांच अन्य जिलों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इन जिलों में सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर , मनेंद्रगढ़ और मध्य प्रदेश का सिंगरौली शामिल हैं। अगर वह इस दौरान बिना अनुमति इन जिलों में प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















