जांजगीर चाम्पा - पूर्व पंचायत सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी गिरफ्तार , किया था यह कांड


जांजगीर चाम्पा 11 जून 2025 - कोटमीसोनार ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुरैशी पर सरकारी धन के गबन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। मामला अकलतरा थाना इलाके का है।
आरोपी ईलाही मोहम्मद कुरैशी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त 25,13,528 रुपए का गबन किया। कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल ने पाया कि सचिव ने फर्जी भुगतान कर राशि का दुरुपयोग किया। साथ ही उसने एक वॉट्सऐप ग्रुप में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला आपत्तिजनक लेख भी साझा किया।
ईलाही मोहम्मद कुरैशी के खिलाफ अकलतरा थाने में धारा 420, 409, 34 भादवि और धारा 299 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अकलतरा पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में उसने दोनों मामलों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।