देश मे कोरोना का कोहराम - 61 मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 6000 के पार , यह राज्य बना है हॉटस्पॉट


नई दिल्ली 09 जून 2025 - देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6133 से अधिक हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए। तो वहीं 6 लोगों की मौत भी हुई है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित हैं। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 21 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 686 पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार इस साल देशभर में जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 7 मौत दिल्ली में हुई है। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 665 तक पहुंच गई है। वहीं केरल में 3 की मौत हो गई है। जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1950 पहुंच गई। गुजरात में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 822 पहुंच गई। यहां भी कोरोना से दो लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह कर्नाटक में 78 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 366 पहुंच गई।
वहीं महाराष्ट्र में 18 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 595 पहुंची और 71 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 693 पहुंच गई। लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस दौरान लोगों से भी सुरक्षति रहने की अपील की जा रही है।