छत्तीसगढ़ - जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष , पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील


बेमेतरा 07 जून 2025 - नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम झांकी में खेत की मेड को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल 22 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पँहुचे और हालात को नियंत्रण में लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्राम झांकी में दो परिवारों के बीच लंबे समय से खेत की मेड को लेकर विवाद चला आ रहा था। शनिवार को यह विवाद अचानक उग्र हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पूरा गांव दहशत में आ गया।
नवागढ़ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। पुलिस ने सभी ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।