एक बार फिर डराने लगा कोरोना , 24 घंटे 498 नए संक्रमितों के साथ आंकड़े 5000 के पार


नई दिल्ली 07 जून 2025 - कोरोना फिर से डराने लगा है. देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5,364 तक पहुंच गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 4 लोगों को मौत हुई है।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 के आंकड़े को पार कर 5,364 तक पहुंच गई है. केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल की बात करें तो कोरोना वायरल के मामलों में अचानक तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में 192 नए केस दर्ज किए गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई।
गुजरात में 107 नए केस मिले हैं, पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 58 नए केस मिले हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 30 नए केस मिले हैं. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तरीय तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।