छत्तीसगढ़ - शराब के नशे में टुन्न आरक्षक विश्वकर्मा मांजरे का VIDEO वायरल , अधिकारियों ने कही यह बात


बिलासपुर 07 जून 2025 - आरक्षक शराब के नशे में वर्दी पहनकर सड़क पर लोट रहा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें वीडियो बनाने वाला उसे समझाइश देकर किनारे कर रहा है। घटना कोटा रोड की बताई जा रही है। आरक्षक विश्वकर्मा मांजरे पुलिस लाइन में पदस्थ है। बताया जा रहा है बीते गुरुवार को वो कोटा रोड में नशे में घूम रहा था। इस दौरान नशा इतना ज्यादा हो गया कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहा था और जमीन पर लोट रहा था। उसकी हालत देख कर लोग उसे समझाइश भी देते रहे।
वीडियो के साथ चल रहे कैप्शन में बताया गया है कि यह पूरी घटना कोटा क्षेत्र के सीवी रमन यूनिवर्सिटी के पास की है। इस वीडियो को बनाने वाला आरक्षक को उठकर किनारे में बैठने के लिए कह रहा है। साथ ही आरक्षक को वर्दी की गरिमा बनाए रखने की सीख दे रहा है। वहीं, आरक्षक भी पूरी बात समझने की बात भी कहता है। लेकिन वह नशे के कारण बैठने की स्थिति में नहीं था।
रक्षित केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि आरक्षक विश्वकर्मा मांजरे पिछले एक साल से गायब है। वो पुलिस लाइन में हाजिरी भी नहीं दे रहा है, इसकी जानकारी विभाग के अफसरों को भी दी गई है। आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।