पामगढ़ थाना क्षेत्र में कम नही हो रही है छेड़खानी की घटना , छेड़छाड़ के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-12-2020 12:16:14 AM
जांजगीर चाम्पा 02 दिसम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया दिनांक समय घटना 28 11.2020 को अपने बहन के साथ अपने स्कूटी में बैठ कर ग्राम भुईगांव जा रहे थे की उसी समय आरोपी पप्पू राय खरे एवं रूसू राय खरे दोनो प्रार्थिया एवं उसकी नाबालिक बहन का पीछा कर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर कमेंट्स करने एवं मना करने और समझाने की बात पर आरोपियों के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 520/20 धारा 354 ( घ ) , 294,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया , विवेचना पर धारा 08 पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गयी।
घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी पप्पू राय पिता तोसम खरे उम्र 24 साल और रूसू उर्फ बाबूराय पिता तोसम खरे उम्र 30 साल साकिनान कोड़ाभाट थाना पामगढ़ जिला जाजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) का तलाश किया गया जो उपस्थित मिले।
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सबूत पाये जाने से दिनांक 02.12.2020 के 12:45 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया . जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया , गिरफ्तारी में उनि के.पी.टण्डन थाना प्रभारी थाना पामगढ़ , सउनि बी.एस.लकड़ा एवं स्टाफ का योगदान रहा।

















