युवती से छेड़खानी करना जेठा के एक युवक को पड़ गया भारी , युवती की शिकायत के बाद ,,
जांजगीर चाम्पा , 02-12-2020 9:47:25 PM
जांजगीर चाम्पा 02 दिसम्बर 2020 - सक्ती एस डी ओ पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने दिनॉक 27 नवम्बर 2020 को मालखरौदा थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीडिता को 20-25 दिन पूर्व आरोपी गोकुल चंद्रा के द्वारा फोन कर परेशान करना एवं ड्युटी आते - जाते समय पीछा करना तथा रास्ता रोक कर परेशान करता था।
दिनॉक 24 नवम्बर 2020 को जब पीडिता ड्यूटी करके अपने स्कूटी से घर ग्राम सकरी जा रही थी कि ग्राम पोता नहर पार के पास पहुंची थी कि आरोपी गोकुल चंद्रा पिता बालाराम चंद्रा वर्ष साकिन जेठा थाना बाराद्वार के द्वारा पीडिता की स्कूटी को रोककर बेईज्ज्त करने के नियत से हाथ बाँह पकडकर छेडछाड करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना मालखरौदा में अपराध क . 398/2020 धारा 341 , 354 , 354 ( घ ) 0 ) एक्ट पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथूर जिला जॉजगीर चाम्पा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती शोभराज अग्रवाल के निर्देशन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु पतासाजी किया जा रहा था जो आरोपी गोकुल चंद्रा पिता बालाराम चंद्रा उम्र 32 वर्ष साकिन जेठा थाना बाराद्वार का फरार हो गया था जिसे ग्राम जेठा में पकडा गया । आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनॉक 02.12.2020 के 12:25 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । प्रकरण में निरीक्षक के के महतो थाना प्रभारी मालखरौदा , आरक्षक सेतराम पटेल , आरक्षक घनश्याम पाण्डेय , आरक्षक राजेश धिरहे , आरक्षक बलवंत चंद्रा , आरक्षक शत्रुघन कुमार जॉगडे की सराहनीय भूमिका रही।

















