छत्तीसगढ़ - 22 साल की युवती से रेप , आरोपी ने झांसा देकर 04 साल तक बनाया शारीरिक संबंध
सरगुजा , 03-06-2025 5:32:56 PM


अंबिकापुर 03 जून 2025 - सरगुजा जिले से रेप का मामला सामने आया हैं यहाँ एक 22 साल का युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। मामला सीतापुर थानाक्षेत्र एक गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवती का आरोप है कि ग्राम बेलजोरा निवासी 22 वर्षीय युवक विशाल लकड़ा के द्वारा उसे शादी का झांसा देकर लगभग 04 वर्षों तक बलात्कार करते हुए दैहिक शोषण किया गया, लेकिन जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने पूरे मामलें के त्वरित एक्शन लेते हुए ग्राम बेलजोरा निवासी 22 वर्षीय आरोपी विशाल कुमार लकड़ा को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।