सक्ती के नामचीन सटोरिये सुजल शर्मा और सौरभ अग्रवाल की गिरफ्तारी की पूरी कहानी ,पुलिस की जुबानी


जांजगीर चाम्पा 02 जून 2025 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि नैला रोड नेताजी चौक के पास सुजल शर्मा अपने परिचित के यहां रुका है जिसके द्वारा मोबाइल से IPL मैच पंजाब किग्स एवं मुम्बई इंडियन के बीच हार, जीत पर सट्टा खेला रहा है इस सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी सुजल शर्मा को IPL में क्रिकेट सट्टा खिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
सुजल शर्मा के मोबाइल में वाईफाई से कनेक्शन लेकर मास्टर ID कोम से डाइमंड एक्चेन्ज लिंक से विक्कु मित्तल चाम्पा मोबाइल से 10-10 हजार के 05 ID एवं 20-20 हजार के 05 ID एवं सौरभ उर्फ चीनू अग्रवाल सक्ती मोबाइल से अनलिमिट क्वाइन ID एवं 05 हजार की ID लेकर किकेट सट्टा चला रहा था। मोबाइल बरामद करने के दौरान सुजल शर्मा द्वारा दोनो मोबाइल को पटक कर तोड दिया, जिसमें आनलाइन सट्टा का डाटा बरामद किया जाना था।
जिसके बाद आरोपी विक्कु मित्तल निवासी मारुती विहार चाम्पा को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से नोकिया के किपेड मोबाइल एवं सैमसंग का फोल्ड 5 मोबाइल मिला, जिसमें सट्टा के लेनदेन का स्कीशाट है। पुछताछ में विक्कू मित्तल ने बताया कि सौरभ अग्रवाल निवासी सक्ती एवं अन्य साथी से डेमो ID लेकर सट्टा चलाता था।
विक्कू मित्तल के बताने पर सौरभ अग्रवाल निवासी बुधवारी बाजार सक्ती के घर पर रेड कार्यवाही कर पकडा जिसके कब्जे से मोबाइल मिला जिसमें आरोपी सुजल शर्मा के साथ लेनदेन का डाटा है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 02.06.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार सटोरिये..
1. सुजल उर्फ अनुराग शर्मा उम्र 21 साल निवासी राम मंदिर रोड सक्ती हा.मु. नैला रोड नेताजी चौक जांजगीर थाना जांजगीर
2. विक्कू मित्तल उम्र 34 वर्ष निवासी मारूति विहार चांपा थाना चांपा
3. सौरभ उर्फ चिनू अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सक्ती जिला सक्ती
अगली खबर में बताएंगे कि कौन है विक्कू मित्तल और सुजल शर्मा??