भारत मे कोरोना हुआ बेकाबू , 21 मौतों के साथ आंकड़ा 3700 के पार , देखे राज्यवार आंकड़े..


नई दिल्ली 02 जून 2025 - एक बार फिर भारत में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 21 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। बेंगलुरु में वैक्सीन के 3 डोज लगाने के बाद भी 63 साल के मरीज की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस की संख्या 3783 के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जनवरी से अब तक कोरोना से 28 मौतें हो चुकी है। इसमें 21 लोग बीते 2 दिन में मरे हैं। शनिवार को बेंगलुरु में 63 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे दोनों वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों ने जान गंवाई है। केरल में 24 साल की एक युवती की संक्रमण से मौत हो गई।
केरल में सबसे ज्यादा 1400 कोरोना मरीजों की संख्य़ा पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं। बीते 48 घंटे में 1000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287 और कर्नाटक में 238 एक्टिव केस हैं। अब तक तमिलनाडु में 199 और यूपी में 149 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को देश में एक्टिव केसों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर गई थी। पिछले 24 घंटे में चार मौतें भी हुई थीं. 22 मई को देश में 257 एक्टिव केस थे। 26 मई तक यह आंकड़ा 1,010 हो गया था और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया था। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए थे।