छत्तीसगढ़ - प्रेग्नेंट होने पर नाबालिग प्रेमिका को प्रेमी ने खिलाया एबॉर्शन की दवा , ईलाज के दौरान हुई मौत


अंबिकापुर 30 मई 2025 - जशपुर जिले में एक नाबालिग के गर्भवती होने पर उसके प्रेती ने गर्भपात की दवा खिला दी। हालत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि लड़की की मौत के बाद उसका प्रेमी अपने परिजनों के साथ अस्पताल में लाश छोड़कर भाग गया। मामला जशपुर जिला के लोदाम अंतर्गत आने वाले ग्राम जामटोली की है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि जामटोली में रहने वाली 17 वर्षीय प्रियंका भगत का दीपक के साथ प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी दोनों परिवार को होने के बाद दोनों परिवार शादी के लिए भी राजी हो गये थे। लेकिन लड़की उम्र 18 वर्ष नही होने के कारण परिवार ने एक साल इंतजार करने का फैसला लिया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान दीपक लगातार प्रियंका के संपर्क में रहा और उसे गर्भवती कर दिया। 5 माह की गर्भवती होेने पर नाबालिग प्रियंका को इस बात की जानकारी हुई।
तब उसने दीपक को गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसके बाद उसे दीपक ने बिना किसी डाॅक्टरी सलाह के गर्भपात की दवा का सेवन करा दिया। दवा सेवन के बाद लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे लड़के के घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर प्रियंका की मौत हो गयी। इस दौरान जब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम किये जाने की जानकारी मिली तब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे दीपक और उसके घरवाले मौके पर शव छोड़कर भाग निकले।