जांजगीर चाम्पा जिले के छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन का आगाज ,,
जांजगीर चाम्पा , 01-12-2020 11:24:46 PM
जांजगीर चाम्पा 01 दिसम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान के प्रथम चरण में अपने 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर पैकरा जांजगीर चांपा को सौंपा गया।
इसके पूर्व कर्मचारियों की विशाल रैली कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक व्ही एस परिहार के नेतृत्व में कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर से 01 बजे निकली कर्मचारियों की भीड़ अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक मैं राजस्व पटवारी संघ के द्वारा हड़ताल को समर्थन देते हुए नेताजी चौक होते हुए लिंक रोड से कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
जँहा कर्मचारियों के प्रमुख मांगों में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति के निराकरण के साथ स्वास्थ्य, शिक्षक एवं अन्य संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण लंबित 9% महंगाई भत्ता सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान सभी विभागों में लंबित पदोन्नति क्रमोन्नति एवं तृतीय समयमान वेतन का लाभ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों को 50 लाख बीमा राशि देना कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को कोरोना भत्ता अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान एवं अन्य मांग, मूल वेतन के आधार पर 10% गृह भाड़ा भत्ता पुरानी पेंशन योजना लागू करना अनुकंपा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी पदों पर 10% के सीमा बंधन को समाप्त करना चतुर्थ श्रेणी कार्यभारित आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों को समान वेतन भत्ते एवं पेंशन देना पटवारियों को पदोन्नति लैपटॉप के साथ कार्यालय में कंप्यूटर की सुविधा पेंशनरी दायित्वों का मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच बंटवारा कर भोपाल से छत्तीसगढ़ में करना शामिल है, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक व्ही एस परिहार ने बताया की सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन और उग्र होता जाएगा।
आगामी आंदोलन 11 दिसंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं रैली तथा 19 दिसंबर को प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन एवं महारैली रायपुर में होगी आज के रैली का नेतृत्व कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक व्ही एस परिहार राम किशोर शुक्ला अर्जुन सिंह क्षत्रिय रमाकांत पाण्डेय रोशन नेमी भुनेश्वर देवांगन ने किया।

















