भारत मे कोरोना ने लगाई ऊंची छलांग , संक्रमितों का आंकड़ा पँहुचा 1000 के पार , WHO ने कही यह बात


नई दिल्ली 26 मई 2025 - भारत सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। भारत में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मामले केरल में पाए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है। जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई है।
वहीं, हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। वहीं, राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है। साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो इन दिनों सामने आए कोरोना के वायरस नए वेरिएंट के हैं। WHO कोरोना के नए वेरिएंट को LF.7 और NB.1.8 सब-वैरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाले वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि WHO ने अब तक इन दोनों वैरिएंट को चिंताजनक नहीं बताया है। लेकिन LF.7 और NB.1.8 ही वे वैरिएंट हैं जो कथित तौर पर चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार रहे हैं।