छत्तीसगढ़ - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य इरफान अंसारी गिरफ्तार , किया था यह कांड
सूरजपुर , 24-05-2025 9:00:39 PM


सूरजपुर 24 मई 2025 - सूरजपुर पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारी सदस्य इरफान अंसारी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इरफान अंसारी और उसके एक साथी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। मामले की भटगांव थाना पुलिस ने पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी इरफान अंसारी ने उसे मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और नकद 10 लाख रुपए की वसूली कर ली। जब निवेश के बदले रकम लौटाने या मुनाफा देने की बारी आई तो दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे। भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। पुलिस अब आरोपियों की न्यायालय से रिमांड लेने की तैयारी कर रही है ताकि पूरे ठगी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।