तेज रफ्तार कार ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत


डिंडौरी 24 मई 2025 - शहपुरा थाना अंतर्गत जबलपुर मुख्य मार्ग में ग्राम गुरैया बरखेड़ा वेयरहाउस के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि शहपुरा से दोनों युवक अपने ग्रह ग्राम दलका खमरिया जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक कर को टक्कर मार दी।
इस हादसे में रामकुमार मसराम पिता सोहन सिंह मसराम उम्र 20 वर्ष व हेमंत वरकडे पिता अग्नू सिंह वरकड़े उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम दलका खमरिया को गंभीर चोट आई थी। दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।कार चालक मौके से फरार हो गया है कार दिल्ली पासिंग की है। इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।