देश मे कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई टेंसन , मास्क लगाना हुआ अनिवार्य , गाइडलाइंस जारी


नई दिल्ली 23 मई 2025 - दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। चीन और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत के भी कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में तो 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। हालात को देखते हुए अब आंध्र प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जबकि पड़ोसी राज्यों में मामले फिर से बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने एहतियातन सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल, सिनेमा, पूजा स्थल और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, सिद्धारमन सरकार ने पुष्टि की है कि प्रदेश में कोरोना के कोई एक्टिव मरीज नहीं है। सरकार ने जनता से अपील की है कि वे लक्षणों को हल्के में न लें, और ज़रा भी अस्वस्थ महसूस करने पर खुद को आइसोलेट करें और कोविड टेस्ट कराएं।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। सामान्य लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश होने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर्स से संपर्क करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक विशेष सलाह जारी की गई है।