जांजगीर चाम्पा - एक पत्नी के रहते दूसरी पत्नी तलाश करना आरक्षक को पड़ा भारी , हुआ सस्पेंड
जांजगीर चाम्पा , 21-05-2025 1:43:55 PM


जांजगीर चाम्पा 21 मई 2025 - नव पदस्थ SP विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने अमार्यादित आचरण प्रदर्शित करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
दरअसल आरक्षक शिव बघेल जो रक्षित केन्द्र जाजगीर में पदस्थ है, उसके द्वारा पहली पत्नी रहने के बावजूद भी अन्य महिला से दुसरी विवाह करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को पत्र के के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस शिकायत पत्र की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराया गया।
जांच में आरक्षक शिव बघेल के द्वारा अमार्यादित आचरण करना पाए जाने के फलस्वरूप उसको पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित आरक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही भी की जा रही है।