कलम रख मसाल उठा के तर्ज पर जांजगीर चाम्पा जिले के कर्मचारी अधिकारी करेंगे आंदोलन ,,
जांजगीर चाम्पा , 30-11-2020 9:13:16 PM
जांजगीर चाम्पा 30 नवम्बर 2020 - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 01 दिसंबर को कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर से 01 बजे मशाल रैली निकलेगी आंदोलन के प्रथम चरण में भोजन अवकाश के समय 1:30 बजे मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कलम रख मसाल उठा के तर्ज पर तीन चरणों में आंदोलन की घोषणा की है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने बताया कि तीन चरणों के यह आंदोलन सम्पन्न होगा 1 दिसंबर को मशाल रैली एवं ज्ञापन 11 दिसंबर को जिला मुख्यालय के कचहरी चौक जांजगीर में धरना प्रदर्शन एवं रैली तथा 19 दिसंबर को रायपुर में प्रांतीय रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रथम चरण के आंदोलन केरा रोड कर्मचारी भवन जांजगीर से मसाल रैली निकालकर 1 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे जिसे सफल बनाने जिले के अधिकारी कर्मचारी दोपहर 12:30 बजे निर्धारित स्थल में पहुंचने हेतु अपील कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार राम किशोर शुक्ला वीके निर्मलकर एचसी राठौर आरके थवाइत अर्जुन से छत्रिय शरद राठौर भुनेश्वर देवांगन आरके वर्मा रमाकांत पांडे वीरेंद्र अहीर फिरतराम किरण बीआर चंद्रा जेपी बघेल एस एस नर्मदा संजय सिंह विशाल राठौर सतीश तिवारी अशोक राठौर केके थवाईत मनहरण थवाईत ओपी जायसवाल राधेलाल भारद्वाज सूर्यपाल सिंह ने की है।

















