कोरोना ने एक बार फिर दुनियाभर में बढ़ाई टेंशन , इन देशों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना


नई दिल्ली 18 मई 2025 - साल 2019-2020 में पूरे दुनिया ने कोरोना महामारी का सामना किया था। वहीं एक बार फिर से इस महामारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। कोरोना का वायरस एशिया के कई हिस्सों में फैल रहे हैं तो वहीं हांगकांग और सिंगापुर में भी वायरस की जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें, सिंगापुर में पिछले एक साल में मामलों में 28% की वृद्धि देखी गई है, 3 मई तक 14200 मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह नया उछाल पूरे एशिया क्षेत्र में एक नई लहर का संकेत दे सकता है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि फिलहाल कोई ऐसा प्रमाण नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि नया वेरिएंट ज़्यादा संक्रामक या ज़्यादा गंभीर है।
वहीं हांगकांग में वायरस की गतिविधि काफी हाई तेज हो गई है। हांगकांग में पिछले साल के बाद से यह अब तक का सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। जानकारी के अनुसार 3 मई तक गंभीर मामलों की संख्या 31 तक पहुंच गई, जो चिंताजनक है। जबकि चीन और थाईलैड की बात की जाए तो चीन में कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है। 4 मई तक पांच हफ्तों में वहां टेस्ट पॉजिटिविटी दर दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है। थाईलैंड में अप्रैल में हुए सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद कोरोने केस बढ़ गए हैं। जिसे देखते हुए विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों की माने तो इस गर्मी में जब आमतौर पर वायरस कमज़ोर हो जाते हैं, तब कोविड-19 का बढ़ना यह संकेत देता है कि यह वायरस मौसमी सीमाओं से परे जाकर फैलेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत पर भी खतरा मंडरा रहा है? भारत में अब तक कोविड-19 के सिर्फ 93 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना महामारी की नई लहर के कोई संकेत नहीं है।