मुख्यमंत्री के आगमन के चलते आम यातायात के लिए इस मार्ग को किया गया बन्द , कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए अब इस मार्ग का करे उपयोग ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-11-2020 1:15:30 AM
जांजगीर चाम्पा 28 नवम्बर 2020 - दिनांक 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिवरीनारायण आगमन को लेकर पुलिस और प्रसासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री के जांजगीर चांपा का आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु बिर्रा रोड को ब्लॉक किया गया है।
जिला पुलिस ने आम लोगो से अपील किया है की सभी पामगढ़ से शिवरीनारायण मार्ग से आगमन सुनिश्चित करें। खरोद तिराहा से डाइवर्जन के माध्यम से शबरी चौक से 50 मीटर पहले तक पहुंचे , वहीं पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

















