असदुद्दीन ओवैसी के बदले सुर , कहा सिर्फ पाकिस्तान पर हमला मत करो बल्कि वँहा..


नई दिल्ली 02 मई 2025 - 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का मौहाल है। भारत का हर नागरिक मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा है। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान पर हमला कर रहे हैं। ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान और पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर निशाना साधते हुए उसकी औकात दिखाई है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से कर दी थी। वह अब आसिम मुनीर की सेना पर भी गरजे हैं। हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के पठानकोट हमले और एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया और कहा कि इस बार उनके (पाकिस्तान के) घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ। असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के पठानकोट हमले के बाद हुई एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि तब हमारे पास मौका था। हम लॉन्चिंग पैड या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि इस बार अगर हम उनके घर में घुसेंगे तो हमको वहां बैठ जाना चाहिए। AIMIM प्रमुख ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक सवाल पर कहा कि वह भारत का हिस्सा है और यह संसद का संकल्प है। POK अभिन्न अंग है। इससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ, पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकियों ने हमारे देश के नागरिकों को मारा। हम इसका जवाब देंगे।
ओवैसी ने कहा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद हुए बालाकोट हमले ने मोदी सरकार से देश की जनता की उम्मीदें बढ़ा दी है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि यहां अभी भी लोकतंत्र है, पाकिस्तान में तानाशाही है। पाकिस्तान में सेना के साथ मिलकर पांच-छह परिवार पूरे देश को कंट्रोल करते हैं। पाकिस्तान के नेता इस्लाम के नाम पर वहां की जनता को बांट चुके हैं।