छत्तीसगढ़ - तेज आंधी गिरी राईस मिल की छत , काम कर रहे दो मजदूरों की दबकर हुई मौत
बेमेतरा , 01-05-2025 9:14:41 PM
बेमेतरा 01 मई 2025 - छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज दोपहर के बाद अचानक आए आंधी-तूफ़ान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बेमेतरा के ग्राम राखी में संचालित सूरज राईस मिल की छत तूफ़ान की वजह से अचानक भर भराकर गिर गई, इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूरों की छत के नीचे दबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना बाद साजा थाना और देवकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर मृतकों के परिजनों के साथ मौके पर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, पुलिस उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रही है।



















