छत्तीसगढ़ - शराब के नशे में ड्यूटी करना आरक्षक को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड


कवर्धा 01 मई 2025 - एसपी धर्मेंद्र सिंह ने नशे की हालत में ड्यूटी करने के मामले में आरक्षक क्रमांक 126 अभिषेक लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दरअसल, 30 अप्रैल को शहर भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेकर जांच कराई। जांच में यह पुष्टि हुई कि आरक्षक अभिषेक लकड़ा, जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ था, ड्यूटी के समय शराब के नशे में था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए है। एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना पूर्णत: अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासन हीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी।