छत्तीसगढ़ - पेंड़ पर प्रेमी जोड़े की लटकती लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
सूरजपुर 28 अप्रैल 2025 - सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जयनगर थाना क्षेत अंतर्गत लटोरी चौकी इलाके में प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे पर लटकते मिला है। बताया जा रहा है कि ब्रिज नगर का रहने वाला छोटू सिंह (20 वर्ष) 26 अप्रैल को अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नही लौटा। जिसके शव को गांव वालों ने पहचान लिया।
वहीं दूसरी ओर युवती की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि घाघी कोन्हा जंगल में एक ही चुन्नी से बने फंदे में दोनों ने फांसी लगाई है। वहीं सोमवार को दोनों का शव ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं युवती कौन थी इसका पता अब तक नही चल पाया है। न तो गांव में उसे कोई पहचानता है और न ही आसपास के इलाकों में उसकी कोई जानकारी मिली है।

















