भांजे को दिल दे बैठी मामी , दोनो में बने शारीरिक संबंध , जब पति बना बाधा तब,,


देवरिया 23 अप्रैल 2025 - उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने शौहर की हत्या कर दी। नौशाद जो दुबई में मजदूरी करता था अपनी पत्नी रजिया के अवैध संबंधों से बेखबर था। वह परिवार की भलाई के लिए मेहनत करके घर लौट आया लेकिन घर में उसे एक नया संकट सामने आया।
दुबई से लौटने के बाद नौशाद को पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर उसके ही भांजे के साथ चल रहा था। नौशाद ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन रजिया ने इसे नजर अंदाज किया। इस बीच रजिया और उसके प्रेमी ने मिलकर नौशाद की हत्या की योजना बनाई और उसे 55 किलोमीटर दूर जंगल में लाश को बैग में पैक कर फेंक दिया।
हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए रजिया और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक यह हत्या नौशाद के विरोध और पत्नी के अवैध संबंधों से पैदा हुए गुस्से के कारण हुई।