जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर बाईक सवार की मौत , अगर आप इस नम्बर की बाईक को पहचानते है तो बलौदा पुलिस से संपर्क करे ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-11-2020 4:44:16 PM
बलौदा 27 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा - बिलासपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम चारपारा के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत हो गई है।
बाईक सवार बिलासपुर से बलौदा की ओर आ रहा था , घटना शुक्रवार की सुबह 8 बजे की बतायी जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार सिर पूरी तरह से कुचल जाने से बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है , सूचना पर बलौदा पुलिस मौके पर पहुंच कर विवेचना में जुट गई है।
बाईक क्रमांक CG10 AT 9367 के आधार पर युवक कौन था और कहां जा रहा था इसका पता लगाने में जुटी हुई है फिलहाल खाबड़ लिखे जाने तक बाईक सवार मृतक की पहचान नही हो सकी है।

















