बड़ी खबर - पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 04 बच्चो की मौत , गांव में छाया मातम


गढ़वा 15 अप्रैल 2025 - झारखंड के गढ़वा जिले के उड़सुगी गांव में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे इसी गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों में अवधेश राम का 8 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, बाबूलाल चंद्रवंशी का 16 वर्षीय पुत्र नारायण चंद्रवंशी और 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी शामिल हैं।
बताया गया कि चारों बच्चे एक साथ खेल रहे थे। इसी दौरान वे गांव के पास स्थित डोभा (छोटा तालाब) के बगल में खोदकर छोड़े गए पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए। गड्ढा गहरा था और चारों बच्चे पानी से निकल नहीं पाए। जब तक गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
सक्ती के "भीम" ने पुलिस को दी खुली चुनौती , पढ़े आज देर रात सिर्फ cgwebnews.in पर