छत्तीसगढ़ - रिश्वत लेते एक राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार , दूसरा रिश्वत लेकर हुआ फरार , ACB की कार्यवाही


GPM 15 अप्रैल 2025 - ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में दबिश देकर दो राजस्व निरीक्षक पर कार्यवाही ही है। गौरेला स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की 11 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर दो राजस्व निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार चन्द्रसेन और घनश्याम भारद्वाज नामक राजस्व निरीक्षकों पर एक व्यक्ति से जमीन संबंधित कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद ACB बिलासपुर की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए RI संतोष कुमार चन्द्रसेन को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी घनश्याम भारद्वाज, जो कि रिश्वत की रकम ले चुका था, मौके से फरार हो गया।
आरोपी के फरार होने के बाद भी ACB की टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और उसकी तलाश जारी है। ACB की टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है, जो मामले में अहम साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है, ताकि जांच को और पुख्ता बनाया जा सके।
इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संतोष कुमार चन्द्रसेन को हिरासत में लिया गया है, जबकि घनश्याम भारद्वाज की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी गई है।