छत्तीसगढ़ - निजी हॉस्पिटल के पास नवजात शिशु की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
कबीरधाम , 11-04-2025 6:21:00 PM
कवर्धा 11 अप्रैल 2025 - शहर के मिनीमाता चौक के पास स्थित जांगड़े हॉस्पिटल से करीब 100 मीटर दूरी पर नवजात शिशु का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला. शव करीब 6 से 7 माह के भ्रूण का बताया जा रहा है. इलाके में घटना से सनसनी फैल गई है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया. शिशु का सिर कपड़े से बाहर नजर आ रहा था. पास में एक गुलाबी रंग का थैला भी पड़ा हुआ मिला है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. CCTV फुटेज खंगालने के साथ आसपास के अस्पतालों और संभावित सुरागों की तलाश की जा रही है।

















