छत्तीसगढ़ - आपसी विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारा चाकू , छात्र की मौके पर ही हुई मौत

महासमुंद 07 अप्रैल 2025 - स्कूली छात्रों के बीच खूनी संघर्ष में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। हत्या का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना के दादा बाड़ी के पास हत्या की ये वारदात हुई है जहां स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों युवक नाबालिग है। घटना की वजह क्या था, जिसके कारण बात हत्या तक पहुंच गयी, इस संबंध में पूछताछ जारी है।