सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर सस्पेंड , आरक्षक पर FIR दर्ज करने का भी आदेश जारी , एस पी पारुल माथुर की कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-11-2020 10:48:21 PM
जांजगीर चांपा 25 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर को आज एसपी पारूल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है।
एस पी पारुल माथुर ने आरक्षक गिरधारी कंवर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने का आदेश सक्ती थाना प्रभारी को दिया है, बता दे की आरक्षक गिरधारी कंवर पर प्रदीप यादव नामक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक गिरधारी कंवर ने आपसी विवाद के चलते अपनी वर्दी का रौब दिखाते ह़ुए युवक प्रदीप यादव की लाठी और बेल्ट से जोरदार पिटाई कर दी। इस बात की शिकायत जब एसपी पारूल माथुर तक पहुंची, तो एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी कंवर को तत्काल सस्पेंड किया है। साथ ही, आरोपी आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
बताया जा रहा है कि आरक्षक गिरधारी कंवर सक्ती थाने में पदस्थ है जो पिछले कई दिनों से ड्यूटी से नदारद भी है। बहरहाल, पुलिस की तरफ से नदारद आरक्षक को गिरफ्तार किए जाने संबंधी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

















