छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक , मुर्गी और अंडे की खरीदी बिक्री पर लगी रोक , अलर्ट जारी
कोरिया 01 अप्रैल 2025 - कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक कर कड़े कदम उठाए हैं। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही, प्रशासन ने क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है।
केंद्र में मौजूद 19,095 अंडे, 9,998 चुजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेरों को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आदेश दिया है कि बैकुंठपुर शहर के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री दुकानों में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे चिकन और अंडे की खरीदारी न करें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
प्रशासन ने बर्ड फ्लू के प्रभाव का आकलन करने के लिए अन्य क्षेत्रों में भी टीमों को तैनात कर दिया है। ये टीमें जिले के अन्य पोल्ट्री फार्मों और बाजारों की जांच करेंगी, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


















