पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे ने किया पक्की सडक एवं सी सी रोड का भुमि पुजन ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-11-2020 6:16:47 PM
पामगढ़ 25 नवम्बर 2020 - विधानसभा पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया से ग्राम उरैहा तक 03 करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क की श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ के द्वारा श्रीफल तोड़कर भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के अवसर पर पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे के साथ में विशेष रुप से उपस्थित जिला पंचायत के सभापति श्रीमती शिवकुमारी रात्रे एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार पटेल , चंडीपारा सरपंच कमलेश जयसवाल , नरेश खूटे , मिठाई लाल पात्रे , सुरेश दुबे , सुमान साहू चंद्रभान साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती दीपिका संतोष कश्यप , सचिव दिनेश यादव सहित समस्त पंचगढ़ व बहुत संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एवं मितानिन बहनों का विशेष रूप से विधायक महोदया के द्वारा सम्मान किया गया।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















