जांजगीर चाम्पा जिले में विवेचना पर गए पुलिस पार्टी पर हमला , एक आरक्षक घायल , सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-11-2020 4:33:51 PM
जांजगीर चाम्पा 25 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मूलमुला के स्टॉफ भोले नाथ तिवारी अपने अन्य स्टाफ के साथ अपराध विवेचना पर शाम 7:30 8:00 बजे ग्राम नरियारा गए थे गए थे इसी दौरान अपराध क्रमांक 314/20 धारा 147 , 148 , 294 , 506 , 323 , 427 भादवी के आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपी गोलू टंडन , आकाश टंडन उसकी मा और बहन , सुकृत उर्फ मुन्ना टंडन एवम् उनके साथियों हरिशंकर नवरत्न , दुलारी टंडन के द्वारा विवेचना कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज करते हुए गांव में घेरकर तुम पुलिस वाले बेवजह परेशान करते हो कहते हुए मारपीट किए जिससे प्रधान आरक्षक भोले नाथ तिवारी एवं आरक्षक को गंभीर चोट आई है प्रकरण में प्रधान आरक्षक भोले नाथ तिवारी की रिपोर्ट पर थाना मूलमुला में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

















